Dispute Over Principal Charge at Plus Two Project School in Sikti Resolved Today अररिया : प्रोजेक्ट उवि सिकटी में आज एचएम विवाद का होगा निबटारा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDispute Over Principal Charge at Plus Two Project School in Sikti Resolved Today

अररिया : प्रोजेक्ट उवि सिकटी में आज एचएम विवाद का होगा निबटारा

सिकटी के प्लस टू प्रोजेक्ट उवि में प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर विवाद का समाधान आज होगा। डीईओ के निर्देश पर पदाधिकारी स्कूल पहुंचेंगे और मामले का निबटारा करेंगे। एचएम के प्रभार के कारण विद्यालय का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : प्रोजेक्ट उवि सिकटी में आज एचएम विवाद का होगा निबटारा

सिकटी, एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट उवि सिकटी में प्रधानाध्यापक के प्रभार को ले कई माह से विवाद का आज निबटारा होगा। डीईओ के नर्दिेश पर पदाधिकारी स्कूल पहुंचेंगे और फिर ऑन द स्पाट मामले का निराकरण कर दिया जाएगा। यहां बता दें कि एचएम के प्रभार के कारण वद्यिालय का विकास सहित अन्य कार्य प्रभावित है। बताया गया कि डीईओ द्वारा बार-बार नर्दिेश दिये जाने के बावजूद नियोजित शक्षिक सह पूर्व के प्रभारी एचएम सुनील कुमार राय द्वारा बीपीएससी पास शक्षिक प्रवीण कुमार को योगदान नहीं मिल सका है। डीईओ का यह नर्दिेश कि बीपीएससी द्वारा नियुक्त शक्षिक ही प्रधानाध्यापक हो सकते हैं। बार-बार नर्दिेश क बावजूद प्रवीण कुमार को प्रभार नहीं मिलने से वद्यिालय का खाता संचालन नहीं हो पा रहा है है। वद्यिालय के शक्षिकों के बीच गुटबाजी शुरू हो गयी है। इसके कारण वद्यिालय का विकास सहित शक्षिण कार्य भी बाधित है और उसका खामियाजा छात्र-छात्राओ को झेलनी पड़ रही है। प्रभार नहीं देने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर सुनील कुमार राय से पूछने पर बताया कि शक्षिक संघ के नर्दिेश पर प्रभार नही दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।