ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरप्रखंडों में हुई अवैध निकासी की आज समीक्षा होगी

प्रखंडों में हुई अवैध निकासी की आज समीक्षा होगी

जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुई अवैध निकासी की रविवार को समीक्षा की जाएगी। सभी बीडीओ को खातों की जांच से संबंधित रिपोर्ट लेकर 11बजे तक आने को कहा गया है। समीक्षा के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की...

प्रखंडों में हुई अवैध निकासी की आज समीक्षा होगी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 17 Sep 2017 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुई अवैध निकासी की रविवार को समीक्षा की जाएगी। सभी बीडीओ को खातों की जांच से संबंधित रिपोर्ट लेकर 11बजे तक आने को कहा गया है। समीक्षा के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले में करीब 10 प्रखंडों में सृजन घोटाले की आंच पहुंच चुकी है। अब तक हुई जांच में करीब 50 करोड़ रुपए अवैध निकासी होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि जांच और कार्रवाई को लेकर बीडीओ उलझन में फंसे हुई हैं। एक बीडीओ ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों में जिन प्रखंडों का खाता खुला था। अधिकांश में अवैध निकासी हुई है। बैंक स्टेटमेंट से अवैध निकासी की बात स्पष्ट हो रही है। लेकिन यह पता नहीं चल पा रहा है कि किसके खाता में राशि ट्रांसफर की गयी है और किसके खाता से प्रखंड के खातों में राशि भेजी गयी है। बाउचर मिलने पर ही स्थिति साफ हो पाएगी। अधिकांश मामले 2004 से लेकर 2012 के बीच का है। एक-दो प्रखंडों को छोड़ अधिकांश प्रखंडों में अवैध निकासी 2008 से 2012 के बीच में हुई है। इसी दौरान तत्कालीन डीडीसी के निर्देश पर इन्दिरा आवास की राशि को रखने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोला गया था। लेकिन किसी प्रखंड में डीडीसी के निर्देश से संबंधित पत्र नहीं मिल रहा है। बीडीओ को मानना है कि इन्दिरा आवास की समीक्षा के दौरान बैठक में ही डीडीसी द्वारा खाता खोलने से संबंधित निर्देश दिया गया होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें