हैंडलूम व पावरलूम के बाद डिजिटल लूम से कपड़े तैयार करना सीखेंगे
हिन्दुस्तान विशेष फोटो - डिजिटल लूम का गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी भागलपुर

भागलपुर, वरीय संवाददाता। परंपरागत हैंडलूम मशीनों से हाथ से कपड़े तैयार करना अब पुरानी बात हो चुकी है। इसके बाद बिजली के मोटर से संचालित पावरलूम का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में पावरलूम की जगह अब डिजिटल लूम प्रचलन में आ रहा है। इस नई तकनीक से गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी भागलपुर के छात्रों को रूबरू कराया जाएगा। संस्थान के वर्कशॉप में अब डिजिटल लूम यानी कंप्यूटराइज्ड इंब्रायोडरी मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा। इस मशीन की मदद से छात्रों को डिजाइनर कपड़े तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। संस्थान के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार साह ने बताया कि वस्त्र निर्माण उद्योग में डिजिटल लूम का तेजी से प्रयोग बढ़ा है।
छात्रों को इस तकनीक की जानकारी के बाद नामी गिरामी गारमेंट्स कंपनियों में प्लेसमेंट में आसानी होगी। संस्थान में इस समय पांच ब्रांच की पढ़ाई हो रही है। इनमें से चार कोर्स टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं। चारों ब्रांच के छात्रों को डिजिटल लूम से कपड़े का निर्माण व डिजाइन तैयार करना सिखाया जाएगा। इस मशीन को लगाने में बिहार सरकार के रेशम बोर्ड से मदद मिल रही है। टेक्सटाइल से जुड़े कोर्स में मिलेगी मदद प्राचार्य ने बताया कि 2022 से शुरू हुए गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में वस्त्र डिजाइन से जुड़े चार कोर्स की 60-60 सीटों पर नामांकन लिया जा रहा है। इनमें कंप्यूटर ऐडेड कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, फैशन एंड क्लोदिंग टेक्नोलॉजी, गारमेंट्स टेक्नोलॉजी व टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी कोर्स हैं। चारों कोर्स की अवधि तीन-तीन वर्ष है। इस समय संस्थान में विभिन्न बैच के 300 छात्र अध्ययनरत हैं। एक बैच पास आउट हो चुका है। 11 छात्रों का प्लेसमेंट भी हुआ है। शेष छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है। बुनकरों को डिजिटल लूम की जानकारी दी जाएगी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी भागलपुर की ओर से सामुदायिक सेवा के तौर पर जिले के बुनकरों को कपड़े तैयार करने व इसकी डिजाइन की नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाएगा। डिजिटल लूम की सहायता से सिल्क से संबंधित कपड़ों को तैयार करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




