ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअपहृत अग्निशामक जवान की डीआईजी ने मांगी रिपोर्ट

अपहृत अग्निशामक जवान की डीआईजी ने मांगी रिपोर्ट

अकबरनगर थाना क्षेत्र के छींट मकंदपुर गांव के अग्निशमन विभाग के जवान आजाद कुमार के अपहरण मामले में डीआईजी ने डीएसपी विधि व्यवस्था से रिपोर्ट तलब की है। सोमवार को डीआईजी विकास वैभव ने घटना की समीक्षा...

अपहृत अग्निशामक जवान की डीआईजी ने मांगी रिपोर्ट
Center,BhagalpurThu, 01 Jun 2017 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

अकबरनगर थाना क्षेत्र के छींट मकंदपुर गांव के अग्निशमन विभाग के जवान आजाद कुमार के अपहरण मामले में डीआईजी ने डीएसपी विधि व्यवस्था से रिपोर्ट तलब की है। सोमवार को डीआईजी विकास वैभव ने घटना की समीक्षा की थी। अकबरनगर पुलिस ने इस मामले में जवान की पत्नी और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन अपहृत जवान का अबतक सुराग नहीं मिला है। सासाराम में पदस्थापित जवान आजाद कुमार की करीब साल भर पहले जमुई जिले के बरू गांव में पुष्पा के साथ शादी हुई थी। मायके में रह रही पत्नी के बुलावे पर आजाद 28 मार्च को सासराम से अकबरनगर आ रहा था लेकिन बरियारपुर स्टेशन पर जमुई जाने के लिए उतरते ही उसका अपहरण कर लिया गया। उसके बाद से जवान का अबतक कुछ पता नहीं है। घटना के बाद परिवार वालों ने खूब हंगामा किया। अपहृत आजाद के भाई अमीर राज के बयान पर जवान की पत्नी पुष्पा देवी, सास, ससुर और बहनोई के खिलाफ अकबरनगर थाने में अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिवार वालों का आरोप कि जवान की पत्नी का शादी के पहले से ही किसी गैर लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छा नहीं था लेकिन पत्नी के बुलावे पर आजाद सासराम से छुट्टी लेकर ससुराल जमुई जाने के लिए आ रहा था। आरोप है कि पुष्पा के इशारे पर उसके प्रेमी और ससुराल वालों ने मिलकर आजाद की हत्या कर शव गायब कर दिया है। सोमवार को डीआईजी ने डीएसपी विधि व्यवस्था के साथ घटना की समीक्षा की और डीएसपी से घटना की प्रगति रिपोर्ट मांगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें