सदस्यों के बीच मतभेद उभरा, प्रतिकुलपति से मिले
भागलपुर। कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के लालबाग परिसर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने से...

भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
टीएमबीयू के लालबाग परिसर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होने से पहले ही सदस्यों के बीच आपसी मतभेद शुरू हो गया। मतभेद इस स्तर पर आ गया कि गुरुवार को लालबाग विकास परिषद के उपाध्यक्ष व सचिव प्रतिकुलपति से मिलने के लिए पहुंचे और उन्हें बीते दिनों हुई बैठक की वस्तुस्थिति से मौखिक तौर पर अवगत कराया। प्रतिकुलपति ने बैठक की प्रोसिडिंग बनाकर देने की बात कही है। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। कुलपति के निर्देश पर सौंदर्यीकरण समिति के तहत लालबाग परिसर में लाइटिंग, सफाई, पौधरोपण, क्वार्टर के बाहर नेम प्लेट आदि लगाने पर विचार हुआ था। मगर सदस्यों के बीच मतभेद की वजह से यह काम शुरू होने से पहले ही थम गया है।
