Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDiarrhea Outbreak in Rural Areas Following Floods in Kahalgaon
कहलगांव में डायरिया का प्रकोप शुरू

कहलगांव में डायरिया का प्रकोप शुरू

संक्षेप: स्वास्थ्य विभाग गांवों में नहीं करा रही है ब्लीचिंग का छिड़काव अस्पताल में हर दिन

Wed, 20 Aug 2025 03:29 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

कहलगांव प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी गांवों से निकलते ही ग्रामीण इलाकों में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है। अनुमंडल अस्पताल में हर दिन तीन से चार डायरिया पीड़ित उपचार के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा चिकित्सक के निजी क्लिनिक में भी डायरिया पीड़ितों की भीड़ लगी रहती है। गांव में ग्रामीण चिकित्सक उपचार कर पीड़ितों से मोटी रकम उपचार के नाम पर ले रहे हैं। बीरबन्ना पंचायत के तौफिल और अंठावन गांव में आधा दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं। पंचायत समिति सदस्य गंगाधर राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मिथिलेश चौधरी (17), विकास मंडल (14), छोटू शर्मा (10), दिलीप मंडल (09) समेत आधा दर्जन लोग डायरिया पीड़ित है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। गंगाधर राज ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल की ओर से अब तक कोई टीम नहीं पहुंची है। जलजमाव और सड़ाध भरी बदबू से लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना आदि का छिड़काव नहीं किया गया है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि डायरिया फैलने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी लेकर टीम को भेजा जाएगा। वहीं ब्लीचिंग पाउडर बुधवार को आने की संभावना है। आने के बाद छिड़काव के लिए भेजा जाएगा।