सुल्तानगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाका जलमग्न
सुल्तानगंज संवाददाता सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से...
सुल्तानगंज संवाददाता
सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होने से किसान से लेकर आम आवाम को परेशान होने लगे हैं। जिससे फसल से लेकर चारा के लिए क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। अगर जलस्तर बढ़ने की यही रफ्तार रही तो किसानों को अपने मवेशी को लेकर पलायन करने पड़ेगा।
किसान पंकज झा, सलिखन राय, उमेश मंडल ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। एक तो सुखाड़ मे खेती नहीं हो पाई। दूसरी ओर गंगा का जल स्तर बढ़ने से दियारा इलाका जलमग्न होने लगा हैं। अगर दिन प्रतिदिन गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो दियारा इलाका सहित गांव में भी पानी प्रवेश कर जाएगा। जिससे मवेशियों के लिये खेत मे जो चारा उपजाऊ है वो भी बर्बाद हो जाएगा। ऐसे मे मवेशियों को चारा खिलाने में काफी परेशानी होगी। गंगा का जल स्तर बढ़ने से गांव में पानी आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। ऐसा देखा जा रहा है कि गंगा का जल स्तर बढने से आम लोगों सहित महेशी, तिलकपुर, गनगनियां, कमरगंज, अकबरनगर, ईग्लिश चिचरौंन, भवनाथपुर, मसदी क्षेत्र के सभी दियारा इलाका जलमग्न हो गया है।
