ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरश्रद्धालुओं ने मौन रहकर गंगा स्नान कर किया दान

श्रद्धालुओं ने मौन रहकर गंगा स्नान कर किया दान

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मौनी अमावस्या व शनिचरी अमावस्या पर शनिवार को बरारी पुल घाट...

श्रद्धालुओं ने मौन रहकर गंगा स्नान कर किया दान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 22 Jan 2023 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मौनी अमावस्या व शनिचरी अमावस्या पर शनिवार को बरारी पुल घाट व सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। अहले सुबह से श्रद्धालुओं ने मौन रहकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ दान-पुण्य किया। भीड़ को देखते हुए बरारी पुल घाट छठ पूजा समिति की ओर स्थानीय चार तैराक की व्यवस्था की गयी थी।

मौनी अमावस्या को लेकर शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, साहिबगंज स्थित भूतनाथ मंदिर, बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर आदि में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं शनिचरी अमावस्या को लेकर एमपी द्विवेदी रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। संध्या काल में पुजारी काला बाबा के नेतृत्व में दीपक जलाये गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप स्थित शनि मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इधर जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने मौन रहकर दान और स्नान किये। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करने पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि अमावस्या के दिन खप्पर व हर्षण योग का संयोग भी बना था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें