
जमुई: जमुई के देवेंदु बने बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के उपाध्यक्ष
संक्षेप: जमुई के कटौना निवासी देवेंदु आलोक को बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ का उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उन्होंने कहा कि वे सहकारिता प्रणाली को मजबूत करने और पदाधिकारियों की समस्याओं के...
जमुई। जमुई के बरहट प्रखंड के कटौना निवासी देवेंदु आलोक बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने जाने पर विभागीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा जिले एवं गांव के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस चयन पर देवेंदु आलोक ने कहा कि वे पदाधिकारियों की समस्याओं के समाधान और सहकारिता प्रणाली को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। आमलोगों को भी काम में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि देवेंदु आलोक वर्तमान में मुंगेर के हवेली खड़गपुर में सहकारिता पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

दरअसल, पटना में 22 जून को बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ का 66वां अधिवेशन हुआ। अधिवेशन भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का उद्धाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने किया। दूसरी ओर, इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में बिहार के सभी 38 जिलों से लगभग 700 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में संघ के नए पदाधिकारियों का निर्वाचन भी हुआ। इसमें उपाध्यक्ष पद पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी देवेंदु आलोक को सर्वसम्मति से चुना गया। देवेंदु आलोक ने स्कूली शिक्षा जहाँ हवेली खड़गपुर में ली है, वहीं उच्च शिक्षा में इंटर तक की पढ़ाई जमुई से की है। उनके पिता प्रोफेसर सुकदेव प्रसाद ठाकुर के केए म कॉलेज से प्रोफेसर के रूप में सेवानिवृत हुए हैं । देवेंदू इन्ही का सबसे छोटा पुत्र है । देवेंदु के बड़े भाई उच्च पद पर काम कर रहे हैं। देवेंदू ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से स्नातक की डिग्री हासिल की। इतिहास विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद देवेंदु की 2014 में आकाशवाणी में प्रसारण अधिकारी के रूप में पहली पोस्टिंग हुई। इसके बाद ये आकाशवाणी की नौकरी छोड़कर 2019 में सहकारिता विभाग में आ गए। देवेंदु ने संघ में उपाध्यक्ष पद पर चयन होने पर खुशी जाहिर की है और सबों के प्रति आभार जताया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




