डीईओ ने एसएस बालिका आदर्श केन्द्र का किया निरीक्षण
नाथनगर। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को पूरे जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 01 Feb 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें
नाथनगर। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को पूरे जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने नाथनगर स्थित इंटर स्तरीय एसएस बालिका विद्यालय कक्ष का जायजा लिया। विद्यालय में लगे सीसीटीवी, पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था का भी मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य माधुरी कुमारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिलेभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में चार केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें इंटर स्तरीय एसएस बालिका विद्यालय भी शामिल है। इसको लेकर विद्यालय को झालर से सजाया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।