Dense Fog Reduces Visibility to 300 Meters in Bhagalpur Weather Forecasts Cold Nights Ahead कोहरे की चादर लपेटे आई सुबह, दिन में चमके सूरज से मौसम हुआ सुहाना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDense Fog Reduces Visibility to 300 Meters in Bhagalpur Weather Forecasts Cold Nights Ahead

कोहरे की चादर लपेटे आई सुबह, दिन में चमके सूरज से मौसम हुआ सुहाना

28 या 29 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, तब तक रहेगा शुष्क मौसम सुबह में विजिबिलिटी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 24 Dec 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on
कोहरे की चादर लपेटे आई सुबह, दिन में चमके सूरज से मौसम हुआ सुहाना

भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार की सुबह न केवल कोहरे की चादर लपेटे आई बल्कि घने कोहरे के कारण सुबह में विजिबिलिटी घटकर 300 मीटर तक आ गई। सुबह सड़क पर निकले वाहनों को लाइट का इस्तेमाल करना पड़ा। हालांकि चढ़ते दिन के साथ जैसे-जैसे सूरज की चमक बढ़ती गई, कोहरा छंटता चला गया। पूर्वाह्न 11 बजे से तो दिन से पूरी तरह से ठंड खत्म हो चुकी थी और सर्द भरा माहौल सुहाने मौसम में तब्दील हो चुका था। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो 27 दिसंबर तक ऐसे ही दिन एवं रात का मौसम रहेगा। ओस से रात भिगेगी तो सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। दिन में सूरज के चमकने का दौर जारी रहेगा।

0.5 डिसे दिन का तो 0.6 डिसे कम हुआ रात का पारा

बीते 24 घंटे के दौरान दिन का पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 2.4-2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे 96 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 68 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में 3.3 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय व इसके आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से 27 दिसंबर तक दिन का मौसम शुष्क एवं रात में ठंड होगी। इस दौरान दिन-रात के तापमान में एकाध डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव होता रहेगा। रात में ओस पड़ेगी तो सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। वहीं 28 या 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले में ठंड बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।