ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमंत्री से बाढ़ व कटाव विस्थापितों की समस्या दूर करने की मांग

मंत्री से बाढ़ व कटाव विस्थापितों की समस्या दूर करने की मांग

बिहपुर। संवाद सूत्र भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने गुरुवार को राजस्व एवं भूमि...

मंत्री से बाढ़ व कटाव विस्थापितों की समस्या दूर करने की मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 17 Sep 2021 06:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहपुर। संवाद सूत्र

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय को हरिओ पंचायत के  कहारपुर, गोविंदपुर, आहुति एवं बड़ीखाल के बाढ़ एवं कटाव विस्थापितों की समस्या  समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि इस वर्ष कहारपुर गांव की आधी आबादी  एवं महादलित गांव गोविंदपुर मुसहरी कोसी नदी में समा गया है। वहां के लोग विस्थापित होकर बांध, सड़क एवं रेलवे लाइन के किनारे गुजर बसर करने को मजबूर हैं। हरिओ पंचायत के गांव कहारपुर, गोविंदपुर, आहुति एवं बड़ीखाल को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित करने  एवं कटाव विस्थापितों को अविलंब जमीन मुहैया कराने का मांग मंत्री से की है। इधर कहारपुर के इस वर्ष कटाव से विस्थापित हुए 32 परिवारों ने बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद को आवेदन सौंपा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें