ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरप्रभारी डीएम से चार घंटे तक बैंक खोलने की इजाजत देने की मांग

प्रभारी डीएम से चार घंटे तक बैंक खोलने की इजाजत देने की मांग

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने बैंक के सभी शाखाओं में 50 प्रतिशत कर्मचारी व सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बैंक खोलने की इजाजत देने की मांग प्रभारी डीएम से...

प्रभारी डीएम से चार घंटे तक बैंक खोलने की इजाजत देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 14 Jul 2020 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। वरीय संवाददाताकोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने बैंक के सभी शाखाओं में 50 प्रतिशत कर्मचारी व सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बैंक खोलने की इजाजत देने की मांग प्रभारी डीएम से की है।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक अरविंद कुमार रामा ने बताया कि भागलपुर जिले में जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है और इससे बैंककर्मी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाये हैं।क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक उपाध्याय ने बताया कि शाखा व कार्यालयों में आने वाले कर्मचारियों व ग्राहकों को सेनिटाइज के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसके तहत हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें