ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबचे राशन कार्ड का वितरण जल्द करें: निदेशक

बचे राशन कार्ड का वितरण जल्द करें: निदेशक

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक दिनेश कुमार ने बचे नया राशन कार्ड का वितरण तत्काल करने का निर्देश दिया, ताकि नये लाभुकों को अनाज का वितरण किया जा सके। निदेशक ने गुरुवार को वीडियो...

बचे राशन कार्ड का वितरण जल्द करें: निदेशक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 24 Jul 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक दिनेश कुमार ने बचे नया राशन कार्ड का वितरण तत्काल करने का निर्देश दिया, ताकि नये लाभुकों को अनाज का वितरण किया जा सके। निदेशक ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नया राशन कार्ड वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पॉस मशीन पर लाभुकों के अंगूठे का निशान लेने के बाद ही अनाज का वितरण किया जाएगा। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 92 हजार परिवारों को नया राशन कार्ड का वितरण कर दिया गया है। सात हजार लाभुकों का पीडीएफ विभाग से बुधवार को प्राप्त हुआ है। उस आधार पर कार्ड तैयार किया जा रहा है। दो-तीन दिनों में एक लाख हो हजार लाभुकों को नया राशन कार्ड दे दिया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े