ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे कोई भी सरकारी, निजी स्कूल और शिक्षण संस्थान

सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे कोई भी सरकारी, निजी स्कूल और शिक्षण संस्थान

भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन सुबह नौ बजे से पहले शुरू नहीं होगा। ठंड को देखते हुए यह निर्देश डीएम प्रणव कुमार ने दिया है। इसके तहत प्राथमिक...

सुबह 9 बजे से पहले नहीं खुलेंगे कोई भी सरकारी, निजी स्कूल और शिक्षण संस्थान
भागलपुर। कार्यालय संवाददाताTue, 08 Jan 2019 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन सुबह नौ बजे से पहले शुरू नहीं होगा। ठंड को देखते हुए यह निर्देश डीएम प्रणव कुमार ने दिया है। इसके तहत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के अलावा शिक्षा के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर भी लागू होगा।

दरअसल मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से स्कूल जानेवाले बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्देश जारी किया है। अबतक कई निजी स्कूलों का पठन-पाठन साढ़े सात से आठ बजे तक चल रहा था।

अब समय सीमा नौ बजे तक कर दिया गया है। डीएम का निर्देश मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने फौरन सरकारी व निजी विद्यालयों को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में समय सीमा का पालन नहीं होगा उसपर कार्रवाई की जायेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें