ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरएससी/एसटी छात्रों को अनुदान राशि देने का निर्णय सराहनीय : लोजपा

एससी/एसटी छात्रों को अनुदान राशि देने का निर्णय सराहनीय : लोजपा

पासवान जाति को महादलित में शामिल करने और बीपीएससी और यूपीएससी की पीटी परीक्षा में पास होने पर एससी/एसटी के छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अनुदान देने के सरकार के निर्णय का लोजपा...

एससी/एसटी छात्रों को अनुदान राशि देने का निर्णय सराहनीय : लोजपा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 10 May 2018 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पासवान जाति को महादलित में शामिल करने और बीपीएससी और यूपीएससी की पीटी परीक्षा में पास होने पर एससी/एसटी के छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अनुदान देने के सरकार के निर्णय का लोजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। इसको लेकर लोजपा ने गुरुवार को हर्ष दिवस मनाया।

लोजपा के जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान और महानगर अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पासवान जाति को अब महादलित जैसा लाभ मिलेगा। इससे समाज का विकास होगा। प्रतिभावान होने के बावजूद आर्थिक तंगी के चलते छात्र बीपीएससी और यूपीएससी परीक्षा में पीटी पास करने के बावजूद अगले चरण की परीक्षा में नहीं बैठते थे। अब 50 हजार और एक लाख रुपए अनुदान छात्रों को मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें