ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरक्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों के साथ व्यवहार ठीक नहीं: विधायक

क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों के साथ व्यवहार ठीक नहीं: विधायक

कहलगांव के अधिकांश क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ कर्मियों व अधिकारियों का व्यवहार ठीक नहीं है। विभिन्न सेंटरों का मुआयना करने के बाद गांगुली मध्य विद्यालय पर जब पीरपैंती विधायक...

क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों के साथ व्यवहार ठीक नहीं: विधायक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 26 May 2020 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

कहलगांव के अधिकांश क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ कर्मियों व अधिकारियों का व्यवहार ठीक नहीं है। विभिन्न सेंटरों का मुआयना करने के बाद गांगुली मध्य विद्यालय पर जब पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान पहुंचे तो भौंचक रह गये। वहां शाम पांच बजे तक लोगों को भोजन नहीं मिला था तथा मासूम बच्चों को दूध नहीं दिये जाने तथा ईद पर्व के दिन मुस्मिल धर्म के लोग भूखे थे। विधायक ने बताया कि अफसरों की लापरवाही की वजह से प्रवासी मजदूरों को परेशानी हो रही है। सभी को न तो मच्छरदानी और न ही अन्य सामान दिये जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें