ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकंप्यूटर के युग में भी संस्कृत भाषा की महत्ता बरकरार

कंप्यूटर के युग में भी संस्कृत भाषा की महत्ता बरकरार

डीएवी स्कूल के बच्चों ने संस्कृत जागरुकता रैली का आयोजन बुधवार को स्कूल से लाजपत पार्क तक किया। विद्यालय में चल रहे संस्कृत सप्ताह के समापन के अवसर पर आयोजित रैली में स्कूली बच्चों ने संस्कृत की...

कंप्यूटर के युग में भी संस्कृत भाषा की महत्ता बरकरार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 09 Aug 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएवी स्कूल के बच्चों ने संस्कृत जागरुकता रैली का आयोजन बुधवार को स्कूल से लाजपत पार्क तक किया। विद्यालय में चल रहे संस्कृत सप्ताह के समापन के अवसर पर आयोजित रैली में स्कूली बच्चों ने संस्कृत की महत्ता पर प्रकाश डाला। बरारी स्थित स्कूल परिसर से रैली तिलकामांझी, आदमपुर चौक, नया बाजार चौक होते हुए लाजपत पार्क में जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान बच्चे हिंदी हमारी देव भाषा, संस्कृत है भाषा की जननी, आदि स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में लिए हुए थे। यात्रा में संस्कृत भाषा की उपयोगिता से जुड़ी झांकियां जिसमें पूजा-पाठ, कर्मकांड, ज्योतिष विद्या आदि प्रस्तुत किये गये। इस दौरान प्राचार्य कमल किशोर सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत देवों की भाषा है। यह भारत वर्ष की धरोहर है। यह सभी भाषाओं की जननी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंप्यूटर के युग में भी संस्कृत भाषा की महत्ता बरकरार है। वेदों की भाषा संस्कृत मृदु भाषा है जो चारित्रिक, मानिसिक और सांस्कृतिक विकास में मददगार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें