ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरदारोगा अभ्यर्थियों को अर्थशास्त्र के सवालों ने उलझाया

दारोगा अभ्यर्थियों को अर्थशास्त्र के सवालों ने उलझाया

गणित और रिजनिंग से भी सवाल कठिन 60 से 62 तक कटऑफ जाने की संभावना

दारोगा अभ्यर्थियों को अर्थशास्त्र के सवालों ने उलझाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 27 Dec 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। कार्यालय संवाददता

दारोगा भर्ती के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में छात्रों को अर्थशास्त्र के सवालों ने काफी परेशान किया। दोनों पाली में परीक्षा देकर केंद्र से निकले छात्रों ने कहा कि 100 प्रश्नों में आधे से अधिक प्रश्न कठिन थे। इसमें अर्थशास्त्र से जुड़े प्रश्न ने काफी परेशान किया। इसके अलावे रीजनिंग से जुड़े प्रश्न भी कठिन पूछे गए थे।

मुस्लिम माइनोरिटी कॉलेज से परीक्षा देकर निकले छात्र गौरव ने बताया कि अर्थशास्त्र के सवाल ने काफी परेशान किया। वहीं सौरव कुमार ने बताया कि प्रश्न दोनों तरह से पूछे गए थे। कुछ प्रश्न जो आसान लग रहे थे उसके जवाब देने में भी परेशानी हुई है। इस बार का कटऑफ 60-62 तक जा सकता है।

120 मिनट में 200 अंक के पूछे प्रश्न

जिले के 27 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक(परिचारी) के पद पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। 120 मिनट में 200 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। दारोगा अभ्यर्थी ने बताया कि प्रश्न का पैटर्न स्थानीय या बिहार से जुड़ा हुआ नहीं था। बल्कि अधिकांश प्रश्न राष्ट्रीय स्तर के ही थे। इसके अलावे हिंदी ज्ञानपीठ पुरस्कार किसको मिला, हर्षवर्धन की राजधानी कहां थी, एशिया का 15वां अधिवेशन की अध्यक्षता किस देश के प्रधानमंत्री ने की, छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी आदि सवाल पूछा गया था।

एमबीए पढ़ रहे छात्र भी हुए शामिल

मुस्लिम माइनोरिटी कॉलेज केंद्र पर एमबीए पढ़ रहे छात्र भी दिल्ली से परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। दिल्ली के संस्थान से एमबीए सेकेंड सेमेस्टर के छात्र गौरव और रंजन ने बताया कि अगर नौकरी हो जाती है तो वे पढ़ाई छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि दो सेमेस्टर पढ़ने के बाद पता चला कि मार्केट में अभी जॉब की स्थिति काफी खराब है इसलिए सरकारी नौकरी की तरफ आया हूं।

पहली पाली में 10062 छात्र परीक्षा में हुए शामिल

जिले के 27 केंद्रों पर पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक(परिचारी) की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 से 4.30 बजे तक ली गई। पहली पाली में कुल 12567 छात्र नामांकित थे। इसमें 10062 छात्र उपस्थित रहे जबकि अनुपस्थित छात्रों की संख्या 2505 रही। दूसरी पाली में कुल 12566 छात्रों में से 10057 छात्र उपस्थित रहे जबकि अनुपस्थित छात्रों की संख्या 2509 थी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े