ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरतिब्बत की आजादी के लिए संघर्षरत हैं दलाई लामा

तिब्बत की आजादी के लिए संघर्षरत हैं दलाई लामा

दलाई लामा को नोबल पुरस्कार मिले 30 साल बीतने पर भारत-तिब्बत मैत्री संघ द्वारा मंगलवार को कटहलबाड़ी, तिलकामांझी स्थित बैताला मार्केट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केट काटकर लोगों ने खुशी...

तिब्बत की आजादी के लिए संघर्षरत हैं दलाई लामा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 10 Dec 2019 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दलाई लामा को नोबल पुरस्कार मिले 30 साल बीतने पर भारत-तिब्बत मैत्री संघ द्वारा मंगलवार को कटहलबाड़ी, तिलकामांझी स्थित बैताला मार्केट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर केट काटकर लोगों ने खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम में बताया गया कि आज ही के दिन यानी 10 दिसंबर 1989 को दलाई लामा को शांति का नोबल पुरस्कार मिला था। दलाई लामा कई सालों से तिब्बत की आजादी व स्वायत्तता के लिए विश्व समुदाय से अपील कर रहे हैं।

आजादी एवं सुरक्षा के लिहाज से भारत महत्वपूर्ण देश है। इस अवसर पर संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष उमा घोष, कुमार संतोष, प्रधान छिडंग फिनछो, सोनम तोपगेल, छिमी लामो, दोरजी छगेल, तेनजी घोनडुप, तेजरिंग लेहुनडुप आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें