अररिया: राज्यपाल ने देहदान समिति के जिलाध्यक्ष को किया सम्मानित
पटना में आयोजित राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर अररिया जिला दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल को नेत्रदान के उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने...
फारबिसगंज, एक संवाददाता। दधीचि देहदान समिति के द्वारा पटना में आयोजित राष्ट्रीय अंगदान दिवस एवं राज्यस्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि व बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर,बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल व दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद, महासचिव पदमश्री विमल जैन ने आदि ने अररिया जिला दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष आज़ादशत्रु अग्रवाल को नेत्रदान को लेकर किया गये प्रयास एवं उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष ने देते हुए बताया कि महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा कहा गया की बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, एवं सीमावर्ती क्षेत्र में जिस तरीके से अजातशत्रु अग्रवाल व उनकी टीम के द्वारा नेत्रदान के लिए अलख जगाया गया है। वह काबिले तारीफ है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि अररिया जिला अब इस मुहिम को दूर-दूर तक ले जाने के लिए अपने आप को तैयार कर चुका है, और इसमें अररिया जिला के बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं एवं महिलाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फारबिसगंज लायंस अस्पताल को अगर मरणोपरांत नेत्र निकालने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, तो फिर अररिया जिला में नेत्रदानी परिवार की संख्या में और भी बढ़ोतरी होने की असीम संभावना है।
इस मौके पर अररिया दधीचि नेत्रदान समिति के संरक्षक व नेत्रदानी परिवार बच्छराज राखेचा, कमलेश अग्रवाल,संजय चिंडालिया,गणेश अग्रवाल, ई.आयुष अग्रवाल,अभिषेक भगत आदि ने अररिया जिला से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।