
किशनगंज : ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को दिलवाई गई वापस
संक्षेप: किशनगंज। संवाददाता साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91
Sun, 31 Aug 2025 05:15 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
किशनगंज। संवाददाता साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से 14 जून 2024 को साइबर बदमाशों ने 72 हजार 91 रुपया उड़ाया था।पीड़ित ने इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। साइबर थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर बदमाश का पता लगाना शुरू किया।इस दौरान पुलिस को कुछ ट्रेस मिला।इसके बाद पीड़ित के खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए गए।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




