Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCyber Police Recovers 72 091 for Victim in Kishanganj Fraud Case
किशनगंज : ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि  पीड़ित को दिलवाई गई वापस

किशनगंज : ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को दिलवाई गई वापस

संक्षेप: किशनगंज। संवाददाता साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91

Sun, 31 Aug 2025 05:15 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

किशनगंज। संवाददाता साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से 14 जून 2024 को साइबर बदमाशों ने 72 हजार 91 रुपया उड़ाया था।पीड़ित ने इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। साइबर थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर बदमाश का पता लगाना शुरू किया।इस दौरान पुलिस को कुछ ट्रेस मिला।इसके बाद पीड़ित के खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।