ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र का हुआ शुभारंभ
भागलपुर में शकुंतला विद्या मंदिर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक मार्ग दर्शन केंद्र का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौतम कुमार झा ने उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी सलाह...

भागलपुर। शकुंतला विद्या मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा ग्राहक मार्ग दर्शन केंद्र का शुभारंभ किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता विवाद आयोग भागलपुर के सदस्य गौतम कुमार झा उपस्थित रहे। संगठन के प्रांत सचिव सह जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के प्रतिनिधि ओम प्रकाश द्वारा संगठन का उद्देश्य कार्य महत्व को बताया गया। ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री उमेश प्रसाद ने उपभोक्ता अधिकार व सेवा केंद्र द्वारा उनके हितों की रक्षा के लिए कानूनी सलाह संबंधी जानकारी दी। इस दौरान ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन कुमार, जिला सचिव अशोक चंद्र यादव एवं अधिवक्ता राज कुमार तिवारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।