ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकस्टम विभाग ने दिल्ली भेजे जा रहे 52.5 लाख रुपये तस्करी का विदेशी गोल मिर्च ज़ब्त किया

कस्टम विभाग ने दिल्ली भेजे जा रहे 52.5 लाख रुपये तस्करी का विदेशी गोल मिर्च ज़ब्त किया

अररिया के फारबिसगंज में कस्टम विभाग ने 52.5 लाख रुपये मूल्य के तस्करी का विदेशी गोल मिर्च ज़ब्त करने में सफलता पाई। स्थानीय रामपुर फ्लाई ओवर के पास फोरलेन पर तस्करी का ये माल धराया। धान के बोरे के...

कस्टम विभाग ने दिल्ली भेजे जा रहे 52.5 लाख रुपये तस्करी का विदेशी गोल मिर्च ज़ब्त किया
फारबिसगंज(अररिया), निज संवाददाता।Sun, 24 Nov 2019 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया के फारबिसगंज में कस्टम विभाग ने 52.5 लाख रुपये मूल्य के तस्करी का विदेशी गोल मिर्च ज़ब्त करने में सफलता पाई। स्थानीय रामपुर फ्लाई ओवर के पास फोरलेन पर तस्करी का ये माल धराया।

धान के बोरे के नीचे छिपा कर रखा गये गोलमिर्च को बैरगाछी से लाया गया था। कस्टम को नेपाल से गोल मिर्च की खेप को फोरलेन के रास्ते दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद कस्टम आयुक्त अरविंद कुमार सिन्हा के निर्देश पर कस्टम अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन किया गया। विभाग ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें