आठवें दिन मिली प्लेट, दोपहर से सीटी स्कैन जांच शुरू
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक सप्ताह के बंद रहने के बाद, सीटी स्कैन जांच बुधवार को शुरू हो गई। दोपहर में 375 पीस सीटी स्कैन का प्लेट मिल गया, जिसके बाद जांच का काम शुरू किया गया। रात आठ बजे तक सात...

भागलपुर, वरीय संवाददाता सात दिन तक बंद रहने के बाद आठवें दिन बुधवार को मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन जांच शुरू हो गई। सीटी स्कैन जांच सेंटर को प्लेट दोपहर में मिली, इसलिए मरीजों की सीटी स्कैन जांच दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हो गयी। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष ने डॉ. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर में 375 पीस सीटी स्कैन का प्लेट मिल गयी। इसके बाद सीटी स्कैन जांच शुरू कर दी गई। बुधवार की रात आठ बजे तक यहां पर सात मरीजों की सीटी स्कैन जांच की जा चुकी थी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि प्लेट की आपूर्ति रेडियोलॉजी विभाग को कर दी गई है।
जल्द ही विभाग को और सीटी स्कैन प्लेट की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




