ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर11 अस्पतालों के प्रभारी एवं लेखापालों का सीएस ने रोका वेतन

11 अस्पतालों के प्रभारी एवं लेखापालों का सीएस ने रोका वेतन

भागलपुर। कायाकल्प योजना के तहत इनाम में मिले 99 लाख रुपये का हिसाब-किताब नहीं...

11 अस्पतालों के प्रभारी एवं लेखापालों का सीएस ने रोका वेतन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 31 May 2023 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। कायाकल्प योजना के तहत इनाम में मिले 99 लाख रुपये का हिसाब-किताब नहीं देने पर सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने जिले के 11 अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, उपाधीक्षक व एवं एफआरयू/प्रखंड लेखापालों का मई माह का वेतन तब तक के लिए रोकने का आदेश दिया है। 29 मई को जारी आदेश में सीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल पीरपैंती व सुल्तानगंज, सीएचसी शाहकुंड, बिहपुर, जगदीशपुर, सबौर, रंगरा, गोपालपुर व इस्माइलपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा है कि कायाकल्प अवार्ड मनी के रूप में उपलब्ध कराई गई राशि का व्यय विवरण बिल-वाउचर के साथ दस अप्रैल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन अब तक आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया। जो कि एक गंभीर मामला है। ऐसे में चेतावनी दी जाती है कि पत्र प्राप्ति के दस दिनों के अंदर अपना राशि का खर्च विवरण बिल वाउचर के साथ सीएस कार्यालय में जमा कर दें। जब तक ऐसा नहीं किया जाता है तब तक इन अस्पताल के उपाधीक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी एवं एफआरयू/प्रखंड अस्पताल का मई 2023 का वेतन अवरुद्ध किया जाता है।

इन-इन अस्पतालों ने नहीं दिया है कायाकल्प योजना में मिले इनाम का हिसाब

अस्पताल का नाम वित्तीय वर्ष इनाम में राशि

सदर अस्पताल 2020-21 20 लाख रुपये

सदर अस्पताल 2021-22 50 लाख रुपये

सीएचसी शाहकुंड 2021-22 20 लाख रुपये

सीएचसी बिहपुर 2021-22 एक लाख रुपये

सीएचसी जगदीशपुर 2021-22 एक लाख रुपये

रेफरल अस्पताल पीरपैंती 2021-22 एक लाख रुपये

सीएचसी सबौर 2021-22 एक लाख रुपये

अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया 2021-22 एक लाख रुपये

सीएचसी रंगरा 2021-22 एक लाख रुपये

सीएचसी गोपालपुर 2021-22 एक लाख रुपये

सीएचसी इस्माइलपुर 2021-22 एक लाख रुपये

रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज 2021-22 एक लाख रुपये

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें