ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमकान टैक्स जमा करने के लिए नपं कार्यालय में लगी भीड़

मकान टैक्स जमा करने के लिए नपं कार्यालय में लगी भीड़

नगर पंचायत कार्यालय में 31 अक्टूबर तक टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि जुर्माना...

मकान टैक्स जमा करने के लिए नपं कार्यालय में लगी भीड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 01 Nov 2023 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

सबौर, संवाददाता। सबौर नगर पंचायत में मकान टैक्स जमा करने को लेकर मंगलवार को कार्यालय में महिला-पुरुष की भीड़ लग गई। यह भीड़ तब लग गई जब लोगों को जानकारी मिली कि 31 अक्टूबर तक टैक्स जमा नहीं करने पर एक नवंबर से दो हजार जुर्माना वसूला जायेगा। इसकी जानकारी लोगों को मिलते ही कार्यालय में भीड़ लग गई। लोगों में जुर्माना की बात को लेकर आक्रोश भी देखा गया।
विजय झा, राजेश झा, ललिता देवी, मो. मुख्तार, प्रभु नाथ दास, पप्पू दास सहित अन्य लोगों ने कहा कि बिना सूचना के ही टैक्स जमा करने का फरमान जारी कर दिया गया। कार्यालय से इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी और ही सूचना पट्ट पर इसकी सूचना दी गयी। सबौर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने कहा कि नियम के अनुसार टैक्स जमा लिया जाएगा। जब पूछने पर कि 2000 की राशि जुर्माना लेने की बात सामने आ रही है। इस पर उन्होंने कहा कि दो हजार जुर्माना वसूल किया जायेगा। उन्होंने नगर पालिका अधिनियम किताब पढ़ने का सुझाव देते हुए फोन को काट दिया। वही सबौर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद दीप शिखनंदन परिणा ने कहा कि 2000 जुर्माना वसूल करने की बात झूठी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े