पुरानी मसाढ़ू में कटाव रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू
सबौर संवाददाता। गंगा कटाव के कारण ममलखा पंचायत के पुरानी मसाढ़ू गांव में हालात चिंताजनक
गंगा कटाव के कारण ममलखा पंचायत के पुरानी मसाढ़ू गांव में हालात चिंताजनक बनी हुई है। कटाव पूर्व और पश्चिम दोनों किनारों से खेतों की ओर बढ़ रहा है, जबकि ग्रामीणों के घरों पर भी इसका खतरा बना हुआ है। बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कटाव रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें मजदूरों की संख्या बढ़ाई गई है और बांस-बल्ली, बालू और गैवियन के मटेरियल का स्टॉक किया जा रहा है। हालांकि, पानी के दबाव से बांस -बल्ली ऊपर रह जाती है और कटाव जारी रहता है। वार्ड सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि कई सरकारी भवन, चौपाल, आंगनबाड़ी केंद्र, रंगमंच, जलमीनार, बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर, पीसीसी सड़क, नाला और मंदिर कटाव में समा चुके हैं, साथ ही दो दर्जन से अधिक कच्चे और पक्के मकान भी प्रभावित हुए हैं। किसान भवन के निकट भी दर्जनों मकान कटाव की जद में हैं।
भागलपुर प्रमंडल के बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनिय अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि कटाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है, और इसके लिए सात नाव लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।