ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसोना लूट मामले में अपराधी जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार

सोना लूट मामले में अपराधी जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार

सोना लूट में शामिल अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है। दूसरे जिले में मिले सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का चेहरा साफ दिखने के बाद उनकी...

सोना लूट मामले में अपराधी जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 23 Feb 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

सोना लूट में शामिल अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है। दूसरे जिले में मिले सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का चेहरा साफ दिखने के बाद उनकी पहचान के लिए भागलपुर पुलिस की टीम लगातार दूसरे जिलों में छापेमारी कर रही है। पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। नवगछिया और भागलपुर के कई इलाकों में पहले भी छापेमारी की जा चुकी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटा गया सोना भी बरामद करने की कोशिश में लगी है। छह फरवरी को वेरायटी चौक के पास से विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के स्टाफ अभिषेक और बाबू साहब से 1.850 ग्राम सोना की लूट हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर नवगछिया की तरफ भागे थे। वहां से उनके दूसरे जिले में भाग जाने की जानकारी पुलिस को मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें