सुपौल : जीविकोपार्जन को ले 55 स्वयं सहायता समूह को मिले दो करोड़ दो लाख
राघोपुर में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक क्रेडिट लिंकेज शिविर में 55 स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 2 लाख की राशि प्रदान की गई। जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने बताया कि जीविका के माध्यम से...

राघोपुर, एक संवाददाता। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई राघोपुर के प्रयास जीविका (एफटीआईसी) परिसर में बैंक ऑफ इंडिया राधानगर और बीओआई गणपतगंज के तत्वाधान में एक क्रेडिट लिंकेज शिविर का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा, बीओआई के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान 55 स्वयं सहायता समूहों को दो करोड़ दो लाख की राशि बैंक द्वारा उनके जीविकोपार्जन हेतु दिया गया। जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने कहा कि जीविका के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं अब मजबूत हो रही है। कहा कि जीविका दीदियां अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के साथ ही शक्षिा, स्वास्थ्य, और स्वच्छता के कार्यों के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन में सहयोग सहयोग कर रही है। इसके अलावा, वे घरेलू हिंसा और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने में भी जीविका दीदियों की सराहनीय भूमिका दिख रही है। मौके पर 60 जीविका दीदियों के साथ क्षेत्रीय समन्वयक, समुदायिक समन्वयक एवं कैडर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।