नाथनगर का शानू जी टीवी शो के क्रिएटिव डायरेक्टर
सीरियल कुमकुम भाग्य में कर रहे काम पिता सेंट जोसेफ स्कूल के बस चालक हैं
नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नरगा इलाके से कबीरपुर स्थित सेंट जोसफ स्कूल के बस ड्राइवर निरंजन यादव के पुत्र शानू धनराज ने जी टीवी तक पहुंच कर नाथनगर के साथ पूरे भागलपुर शहर का मान बढ़ाने का काम किया है। शानू धनराज जी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में क्रियेटिव डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में शानू ने बताया कि उसने सेंट जोसेफ स्कूल नाथनगर से पढ़ाई की है। उसी स्कूल में उनके पिता बस चालक पद पर पदस्थापित हैं।
शानू ने कहा कि गरीब परिवार में जन्म लेकर उन्होंने गरीबी और किसानों की मूलभूत समस्या को नजदीक से देखा है। बड़ी मेहनत कर वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी अब वे अपने काधों पर लेना चाहते हैं। बाबूजी के सपने को साकार करना उनका लक्ष्य था। शानू ने बताया कि इस्कत, माटी और माटी 2 कहानी जो मूलतः किसानों की समस्या पर आधारित है उसका निर्देशन उन्होंने ही किया है। वह फिल्म अच्छी हिट हुई। भारतीय टेलीविजन के प्रख्यात चैनल जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल कुमकुम भाग्य में क्रिएटिव डायरेक्टर के पद पर कुछ ही माह पहले चयनित हुए हैं। इन्होंने इस सीरियल में कई किरदार भी निभाये हैं।
