Court s Strict Action Against Police Laxity in Cyber Crime and Human Trafficking Cases अभियुक्त को कोर्ट पहुंचाने, चार्जशीट करने में भी लापरवाही, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCourt s Strict Action Against Police Laxity in Cyber Crime and Human Trafficking Cases

अभियुक्त को कोर्ट पहुंचाने, चार्जशीट करने में भी लापरवाही

पुलिस की लापरवाही पर कोर्ट ने कई बार दिखाई सख्ती गिरफ्तार अभियुक्तों को 24

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 30 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on
अभियुक्त को कोर्ट पहुंचाने, चार्जशीट करने में भी लापरवाही

भागलपुर, वरीय संवाददाता आपराधिक घटनाओं को लेकर केस दर्ज करने। केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में प्रस्तुत करने। जेल भेजे गए अभियुक्त के विरुद्ध चार्जशीट करने। इन सभी में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। ऐसी लापरवाही सामने आने के बाद कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है। कई थानेदार और कांड के आईओ को शो-कॉज किया गया है।

साइबर अपराधी गिरोह और देह व्यापार मामले में हुई थी लापरवाही

साइबर अपराधी गिरोह और अनैतिक देह व्यापार मामले में लापरवाही के बाद कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी। 22 अक्टूबर को साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के गिरोह का खुलासा किया था। पुलिस ने चार युवती सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद कोर्ट में उन्हें प्रस्तुत किया जिसके बाद कोर्ट ने सख्ती दिखाई। 12 दिसंबर को हबीबपुर थाना क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया गया था। उक्त मामले में भी पुलिस ने अभियुक्तों को 24 घंटे बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया था जिसके बाद थानेदार और आईओ को शो-कॉज किया गया था।

समय पर चार्जशीट नहीं होने पर अभियुक्त को मिला बेल

पुलिस की लापरवाही अन्य बिंदुओं पर भी सामने आई। पिछले महीने कोतवाली पुलिस की लापरवाही की वजह से अभियुक्त को बेल मिला था। मोबाइल चोरी के आरोपी के विरुद्ध समय पर चार्जशीट नहीं होने पर अभियुक्त सोनू को कोर्ट से बेल मिल गया था। पिछले साल अक्टूबर में बाइक चोरी के अभियुक्त के विरुद्ध भी समय पर चार्जशीट नहीं होने की वजह से उसे कोर्ट से बेल मिल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।