Counseling for Qualified Teachers Begins in Bhagalpur 1358 Candidates to Participate दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग आज से, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCounseling for Qualified Teachers Begins in Bhagalpur 1358 Candidates to Participate

दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग आज से

बरारी स्थित डीआरसीसी में पांच टाइम स्लॉट में होगी काउंसिलिंग भागलपुर के 1358 समेत पूरे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 30 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग आज से

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में सोमवार से दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी। इसमें जिलेभर के 1358 शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए डीआरसीसी में कुल पांच काउंटर बनाए गए हैं। काउंसिलिंग का पहला स्लॉट सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जबकि अंतिम पांचवां स्लॉट 3.30 बजे से शुरू होकर पांच बजे तक चलेगा। विभागीय रोस्टर के अनुसार एक काउंटर पर एक स्लॉट में 10 अभ्यर्थी होंगे।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि संशोधित शेड्यूल के अनुसार 30 दिसंबर से सक्षमता टू के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू होगी, जो सात जनवरी तक चलेगी। सूबे में सक्षमता टू के 66143 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से के भेजे गए शेड्यूल के अनुसार ही अभ्यर्थी पहुंचेंगे। सभी अभ्यर्थी वाटरमार्क वाले कागजात साथ लेकर आएंगे। सक्षमता दूसरे चरण के शिक्षकों की काउंसिलिंग खत्म होने के साथ ही टीआरई तीसरे चरण के शिक्षकों की भी काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। इनकी काउंसिलिंग नौ से 16 जनवरी तक होनी है।

ये कागजात लाना अनिवार्य

सक्षमता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र लेकर आना अनिवार्य है। टीईटी, दक्षता का प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से लाना है। साथ ही मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, डीएलएड या बीएड प्रमाण पत्र। इसके अलावा अभ्यर्थी अपना पैन कार्ड भी लेकर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।