1390 शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 से
भागलपुर में 30 दिसंबर से 1390 शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू होगी, जो 7 जनवरी तक चलेगी। शिक्षकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन बरारी स्थित डीआरसीसी में होगा। डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि...

भागलपुर, वरीय संवाददाता सक्षमता-2 परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने जिले के 1390 शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से होगी। यह प्रक्रिया सात जनवरी तक चलेगी। शिक्षकों के कागजातों व अन्य चीजों का वेरिफिकेशन बरारी स्थित डीआरसीसी में होगा। डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर, कर्मी और पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद 1958 में से 1390 शिक्षकों की ही अब काउंसिलिंग होगी। दो बार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराए जाने के बावजूद भी 568 शिक्षक नहीं पहुंचे थे। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।