घूसखोरी के वायरल वीडियो मामले में खरीक के सीओ भी फंसेगे!
सीओ पर कार्रवाई तय, समाहर्ता ने 72 घंटे में मांगी रिपोर्ट राजस्व कर्मचारी व दलाल

भागलपुर, वरीय संवाददाता। खरीक अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारियों द्वारा कार्यालय कक्ष में खुलेआम दाखिल-खारिज के नाम पर आवेदकों से हाथों-हाथ रिश्वत लिये जाने से संबंधित वायरल वीडियो क्लिप की जांच रिपोर्ट त्रिस्तरीय समिति ने सौंप दी है। रिपोर्ट में वीडियो क्लिप सही पाया गया है। अब इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर समाहर्ता ने खरीक के अंचलाधिकारी से 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है कि मामले में आपकी भी सहभागिता मानते हुए और दफ्तर पर नियंत्रण नहीं होने पर क्यों नहीं आपके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाए? नवगछिया के डीसीएलआर की रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक कबीर कुमार द्वारा अवैध रूप से राशि की वसूली किए जाने का वीडियो क्लिप में दिख रहा है। इसके अलावा रंजय कुमार (तथाकथित दलाल) हल्का कार्यालय में बिना रोकटोक के कार्यालय कर्मी की भांति कार्यालय कक्ष में बैठे दिख रहे हैं। उनकी कार्यशैली संदिग्ध है। इनके द्वारा भी वीडियो में पैसा लेकर गिना जा रहा है। रिपोर्ट में रंजय कुमार को भी दंडित करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर समाहर्ता ने सीओ से पूछा कि राजस्व कर्मचारी द्वारा कार्यालय कक्ष में दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेना एवं तथाकथित दलाल द्वारा कार्यालय कक्ष में कार्यालय कर्मी की भांति बैठने एवं पैसा गिनने से स्पष्ट है कि आपका अपने कार्यालय पर कोई नियंत्रण नहीं है। खरीक के सीओ के नियंत्री पदाधिकारी होने के नाते कार्यालय में इस कुकृत्य को रोकने में आप विफल हैं। इस संबंध में स्पष्टीकरण जमा करें कि क्यों नहीं इसमें आपकी भी सहभागिता मानते हुए कार्यालय कर्मी पर कोई नियंत्रण नहीं रखने एवं कार्यालय पर दलालों का वर्चस्व होने के आलोक में आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग से अनुशंसा कर दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।