बजट सत्र के लिए निगम प्रशासन ने डीएम से मांगी अनुमति
भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम का बजट इसी महीने में होना है। लेकिन एमएलसी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम का बजट इसी महीने में होना है। लेकिन एमएलसी चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाने के कारण बैठक की तिथि निर्धारित नहीं की जा रही है। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। पत्र में बजट पारित कराने के लिए बैठक बुलाने की अनुमति मांगी गई है। हालांकि जिला प्रशासन से अभी तक इस बारे में कोई पत्र नहीं आया है। जब तक जिला प्रशासन से बैठक कराने के लिए अनुमति नहीं मिल जाती है तब तक बजट सत्र के लिए बैठक नहीं बुलायी जाएगी। इससे पहले सामान्य बोर्ड की बैठक भी टल गई थी। बजट पारित कराने के लिए नगर निगम में एक तो सशक्त स्थायी समिति की बैठक करनी होगी। इसके बाद बोर्ड की बैठक होगी।
