ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबजट सत्र के लिए निगम प्रशासन ने डीएम से मांगी अनुमति

बजट सत्र के लिए निगम प्रशासन ने डीएम से मांगी अनुमति

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम का बजट इसी महीने में होना है। लेकिन एमएलसी...

बजट सत्र के लिए निगम प्रशासन ने डीएम से मांगी अनुमति
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Mar 2022 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम का बजट इसी महीने में होना है। लेकिन एमएलसी चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाने के कारण बैठक की तिथि निर्धारित नहीं की जा रही है। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। पत्र में बजट पारित कराने के लिए बैठक बुलाने की अनुमति मांगी गई है। हालांकि जिला प्रशासन से अभी तक इस बारे में कोई पत्र नहीं आया है। जब तक जिला प्रशासन से बैठक कराने के लिए अनुमति नहीं मिल जाती है तब तक बजट सत्र के लिए बैठक नहीं बुलायी जाएगी। इससे पहले सामान्य बोर्ड की बैठक भी टल गई थी। बजट पारित कराने के लिए नगर निगम में एक तो सशक्त स्थायी समिति की बैठक करनी होगी। इसके बाद बोर्ड की बैठक होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े