ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरतिलकामांझी में पत्नी-पत्नी को कोरोना

तिलकामांझी में पत्नी-पत्नी को कोरोना

जिले में शनिवार को कोरोना के 35 नये मामले पाये गये, इनमें शहरी क्षेत्र के तीन लोग शामिल...

तिलकामांझी में पत्नी-पत्नी को कोरोना
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 03 Oct 2020 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शनिवार को कोरोना के 35 नये मामले पाये गये, इनमें शहरी क्षेत्र के तीन लोग शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7527 पर पहुंच गया। इनमें से 64 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है तो 7084 लोग अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 380 है।

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग से जुड़े एक निजी कंपनी के 34 वर्षीय युवक व उनकी 24 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। पति-पत्नी दोनों शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती हो गये। जहां पति को सांस लेने में तकलीफ है, बावजूद करीब तीन घंटे बाद तक कोई डॉक्टर उन्हें देखने तक नहीं आया। इस दौरान उन्होंने 104 नंबर से लेकर अस्पताल अधीक्षक को फोन किया, लेकिन कहीं से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके अलावा खरमनचक निवासी 33 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। 32 कोरोना मरीज हुए स्वस्थशनिवार को जिले में कुल 32 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो गये। इनमें से मायागंज अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू से 11 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 21 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त करार दिये गये। मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी कोरोना के 34 मरीज भर्ती हैं। 22 लोगों ने किया रक्तदानभागलपुर, कार्यालय संवाददातावी केयर सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे तीन दिवसीय रक्तदान अभियान के तहत शनिवार को ब्लड बैंक मायागंज अस्पताल में 22 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर वत्स राज, दीक्षा राज, दीप्तांशु, चंदन, रवि, शिरोमणि, स्नेहिल, अभिषेक मिश्रा, ऋषव प्रसून, अक्षत सिंह, अमिय नयन, अजीत, नीरज, आशु आनंद, मृत्युंजय, मनीष, सौरभ चौधरी, अभिषेक, शानू, मानवकृति पूजन, यासिन प्रमुख रहे। जबकि अभियान का संयोजन सोसाइटी के संस्थापक सदस्य मनीष चौबे ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें