ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकोरोना मरीज के रेस्क्यू की जवानों को दी गई ट्रेनिंग

कोरोना मरीज के रेस्क्यू की जवानों को दी गई ट्रेनिंग

कोरोना के संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को रेस्क्यू करने के लिए सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस केन्द्र में जवान और अफसरों को डेमो कराकर ट्रेनिंग दी। एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार ने...

कोरोना मरीज के रेस्क्यू की जवानों को दी गई ट्रेनिंग
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 06 Apr 2020 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के संक्रमित व संदिग्ध मरीजों को रेस्क्यू करने के लिए सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस केन्द्र में जवान और अफसरों को डेमो कराकर ट्रेनिंग दी। एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार ने जवानों के साथ ट्रेनिंग दी।

इस मौके पर सार्जेंट मेजर राम इकबाल प्रसाद यादव भी मौजूद थे। महिला व पुरुष जवानों के साथ अफसरों को ट्रेनिंग दी गई कि मरीज को रेस्क्यू के पहले पांव से सिर तक शरीर को ढक लें। मरीज को भी पूरी तरह से ढककर सोडियम हाइपोक्लोराइट को पानी में डालकर छिड़काव कर लें। रेस्क्यू के समय मरीज के पास कम लोग रहें। अस्पताल पहुंचाने के बाद घर पहुंचने पर कपड़े की तुरंत धुलाई के साथ स्नान कर लें। तभी परिवार के सदस्यों से मिले और कमरे में जाएं। एसडीआरएफ के जवान विकास, शेषनाथ, राजन, विजय और दीपू कुमार भी रेस्क्यू टीम में शामिल थे। पुलिसकर्मी को ही कोरोना मरीज बनाकर ट्रेनिंग दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें