खगड़िया जिला निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की गुरुवार की सुबह मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि खगड़िया जिला के परबत्ता निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में 11 सितंबर को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना संक्रमण के साथ-साथ हाईपरटेंशन व शुगर की बीमारी थी। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। सुबह उनकी तबीयत और गंभीर हो गयी, लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद उनकी मौत हो गयी। लाश को कोविड पॉलीपैक में सील करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
अगली स्टोरी