ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकोरोना ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाया ब्रेक

कोरोना ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाया ब्रेक

22 मार्च के बाद जिले में एक भी नहीं हुई सड़क दुर्घटनाएं

कोरोना ने सड़क दुर्घटनाओं पर लगाया ब्रेक
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 28 Mar 2020 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

21 दिनों में 25 लोगों की हुई थी मौत, 36 लोग हुए थे घायल22 मार्च के बाद जिले में एक भी नहीं हुई सड़क दुर्घटनाएंलॉक डाउन के कारण दुर्घटनाओं में आई है कमीआदित्यनाथ/व.सं.भागलपुर। कोरोना ने सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगा दिया है। सात दिनों से जिले में एक भी सड़क हादसे नहीं हुई है। जबकि इसके पहले 21 मार्च तक 23 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत की घटनाएं हुई थी। कमोवेश आसपास जिले की भी यहीं स्थिति है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का निर्देश दिया था लेकिन इसमे कमी नहीं आ रही थी। बिहार में भागलपुर टॉप दस जिले में शामिल है। देश में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए 22 मार्च को एक दिन का लॉक डाउन किया गया था। उसके बादसे जारी लॉग डाउन के बीच एक भी सड़क दुर्घटनाएं नहीं हो रही है। जबकि जरुरतमंद व आवाश्यक सेवा के लिए करीब दस फीसदी गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। राष्ट्रीय फलक पर प्रतिदिन ढाई से तीन हजार दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा प्रतिवेदित हो रहा था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सामान्य दिनों में भी चालक अगर ट्रैफिक नियम और स्पीड कंट्रोल कर गाड़ी चलाएं तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। सड़क दुर्घटना बंद होने पर पुलिस अधिकारी भी राहत की सांस ले रहे हैं। जबकि हर दिन 25 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक वाहन चालकों से फाइन की जा रही है। मार्च महीने का क्राइम आंकड़े क्राइम ब्यूरों को भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस विभाग में दुर्घटना के आंकड़ेभागलपुर। पुलिस विभाग के दुर्घटना के आंकड़े बताते हैं कि 21 मार्च को सुल्तानगंज की नंदनी कुमारी, बिहपुर थाने के जयरामपुर गांव के विजय कुमार सिंह और उनकी बेटी प्रियंका कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके बाद से दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। इसी तरह 22 मार्च को शाहकुंड के राम प्रवेश यादव, 19 मार्च को सनोखर के श्रीधर मंडल और 18 मार्च को रजौन के अब्दुल खलीक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एक से लेकर 21 मार्च के बीच सड़क दुर्घटना में मृत 25 शवों का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया है। जबकि दुर्घटना में घायल 36 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से झुलसने की घटनाएं बढ़ीभागलपुर। सड़क दुर्घटनाओं के रोक के बीच आग से सुलझने की घटनाएं बढ़ गई। मार्च महीने में अबतक 13 लोगों की मौत हुई है। गोपाल की करिश्मा कुमारी की 26 मार्च, अर्पिता कुमारी की 25 मार्च, कृष्णदेव शर्मा का 23 मार्च, इशाकचक के रितेश कुमार दास की 23 मार्च, रानी देवी समेत तीन लोगों की 25 मार्च को अस्पताल में मौत हो गई थी। मार्च महीने में तीन लोगों की हत्या की घटनाएं हुई है। दुर्घटना में कमी आई है। आंकड़े के अनुसार अच्छी बात है। आगे भी लोगों को ट्रैफिक नियमों को सख्ती से पालन कराने की जरुरत है और दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। आशीष भारती, एसएसपी भागलपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें