ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरजगदीशपुर में आपत्तिजनक सामान फेंका, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

जगदीशपुर में आपत्तिजनक सामान फेंका, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

जगदीशपुर स्थित तरडीहा गांव में रविवार सुबह माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा। ग्रामीणों ने बोरी में रखकर आपत्तिजनक सामान फेंकने के आरोप में टेम्पो लेकर जा रहे तीन युवकों की धुनाई कर दी, जिससे दो गुटों में...

जगदीशपुर में आपत्तिजनक सामान फेंका, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
Center,BhagalpurMon, 05 Jun 2017 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जगदीशपुर स्थित तरडीहा गांव में रविवार सुबह माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा। ग्रामीणों ने बोरी में रखकर आपत्तिजनक सामान फेंकने के आरोप में टेम्पो लेकर जा रहे तीन युवकों की धुनाई कर दी, जिससे दो गुटों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे। आनन-फानन में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर, एसडीएम रोशन कुशवाहा, बीडीओ चन्द्रभूषण गुप्ता, पुलिस बल और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया। उनके खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट और दूसरे पक्ष के अज्ञात लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि तीनों युवकों को आपत्तिजनक सामान फेंकते किसी ने नहीं देखा। यही तीनों उक्त युवक हर दिन टेम्पो से कुछ अवशेष लेकर उसी रास्ते से गुजरते थे। इसलिए लोगों ने शक के आधार पर घेर लिया। उनका कहना था कि सड़क होकर कोई भी सामान लेकर जाए, हमें आपत्ति नहीं है पर गांव के पास बदबूदार सामान फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ लोगों का कहना था कि हाल के दिनों में पुरैनी के दो दबंग व्यक्तियों ने अवैध बूचड़खाना खोला है। वहीं से आपत्तिजनक सामान लाकर इधर-उधर फेंका जा रहा है। कोट्स......... टेम्पो चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। जांच की जा रही है। - मनोज कुमार, एसएसपी गोराडीह और जगदीशपुर पुलिस को गांव का माहौल शांत करवाने और टेम्पो जब्त करने के निर्देश दिया गया है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी आपत्तिजनक सामान की जांच करेंगे। - रोशन कुशवाहा, एसडीएम इलाके का माहौल शांत है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस भी निगरानी रख रही है। - राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी विधि व्यवस्था

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें