ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया धीमी रहने से अटक रहे निर्माण कार्य

बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया धीमी रहने से अटक रहे निर्माण कार्य

भागलपुर में बड़ी परियोजनाओं के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया काफी धीमी है। इसका असर निर्माण कार्य पर पड़ रहा है। बड़ी परियोजनाओं में शामिल मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के जमीन अधिग्रहण के लिए अभी तक सभी...

बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया धीमी रहने से अटक रहे निर्माण कार्य
भागलपुर, वरीय संवाददाताMon, 27 May 2019 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर में बड़ी परियोजनाओं के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया काफी धीमी है। इसका असर निर्माण कार्य पर पड़ रहा है। बड़ी परियोजनाओं में शामिल मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के जमीन अधिग्रहण के लिए अभी तक सभी मौजा का गजट भी प्रकाशित नहीं हो सका है। मुख्य सचिव सोमवार को परियोजनाओं के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण की समीक्षा करेंगे।

फोरलेन के लिए भागलपुर जिले के छह प्रखंडों के 92 मौजा की जमीन का अधिग्रहण होना है। इसमें सुल्तानगंज, नाथनगर, सबौर, गोराडीह, कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड शामिल हैं। जमीन का सर्वे और डाटा इंट्री में काफी समय गुजर चुका है। अभी तक 86 मौजा की जमीन का डाटा इंट्री हुआ है। इसमें से 57 मौजा का गजट प्रकाशित हो सका है। बताया जा रहा है कि गजट प्रकाशित होने के बाद अधिघोषणा, रेट निर्धारण व पंचाट सहित अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में काफी समय लग सकता है।
 
सुल्तानगंज-अगुवानीघाट पुल 
जमीन अधिग्रहण नहीं होने से सुल्तानगंज-अगुवानीघाट पुल के पहुंच पथ का निर्माण कार्य बाधित है। पहुंच पथ के लिए जिले में छह मौजा की जमीन का अधिग्रहण होना है। जमीन अधिग्रहण का मामला मुआवजा भुगतान को लेकर लंबित है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम विशेष कार्य प्रमंडल खगड़िया के वरीय परियोजना अभियंता ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र भेजकर जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। कहा गया है कि भू-अर्जन का कार्य पूर्ण नहीं होने से पहुंच पथ का निर्माण कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। 

इन परियोजनाओं के लिए चल रही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन
विक्रमशिला के समानांतर पुल निर्माण
सुल्तानगंज-अगुवानीघाट पुल का पहुंच पथ
लोकमानपुर-विजयघाट पुल के संपर्क सड़क का निर्माण
चोरहर घाट पर पुल व पहुंच पथ
अंतीचक -विक्रमशिला पर्यटकीय विकास के लिए जमीन
सन्हौला-वैसा-हनवारा पर पुल और पहुंच पथ
कहलगांव अनुमंडल में उपकारा का निर्माण
भागलपुर-हंसडीहा सड़क निर्माण
गोड्डा-पीरपैंती न्यू वीजी रेललाइन
घोघा-पंजवारा पथ निर्माण
अकबरनगर-अमरपुर पथ निर्माण
बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 का चौड़ीकरण
सबौर-रमजानीपुर के बीच आरसीसी सड़क
पीरपैंती-हंसडीहा सेक्शन सड़क का चौड़ीकरण
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें