ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहार भागलपुर8.66 करोड़ से मल्टी लेयर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू

8.66 करोड़ से मल्टी लेयर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू

भागलपुर, वरीय संवाददाता। कचहरी चौक के समीप चर्च के सामने मल्टी लेयर पार्किंग (पजल...

8.66 करोड़ से मल्टी लेयर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 01 Feb 2023 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता। कचहरी चौक के समीप चर्च के सामने मल्टी लेयर पार्किंग (पजल पार्किंग) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां फाउंडेशन का काम किया जा रहा है। चार-पांच पिलर का निर्माण हो चुका है। यह काम तय समय के अंदर कर लिया जाएगा। स्टील स्ट्रक्चर से पार्किंग बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। यह बिल्डिंग पांच मंजिला होगी। चार मंजिले पर कार और बाइक को फेब्रिकेटेड से पार्क किया जाएगा। पांचवां मंजिल पर रूफ ऑफ स्पेस होगा। यहां एक बार में 40 कार और 45 बाइक की पार्किंग हो सकेगी। इस पार्किंग पर 8.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण का ठेका गुजरात की कंपनी जयमन इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। इस कंपनी को 26 अगस्त 2022 को ठेका दिया गया था। स्मार्ट सिटी लिमिडेड के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि पजल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। तय समय के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि इस पार्किंग के बनने से कचहरी चौक के पास होटलों, शॉपिंग मॉल या सरकारी दफ्तरों में आने वाले लोग अपनी कार या बाइक पार्क कर सकेंगे, जिससे सड़क किनारे से जाम हट जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News