8.66 करोड़ से मल्टी लेयर पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू
भागलपुर, वरीय संवाददाता। कचहरी चौक के समीप चर्च के सामने मल्टी लेयर पार्किंग (पजल...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। कचहरी चौक के समीप चर्च के सामने मल्टी लेयर पार्किंग (पजल पार्किंग) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां फाउंडेशन का काम किया जा रहा है। चार-पांच पिलर का निर्माण हो चुका है। यह काम तय समय के अंदर कर लिया जाएगा। स्टील स्ट्रक्चर से पार्किंग बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। यह बिल्डिंग पांच मंजिला होगी। चार मंजिले पर कार और बाइक को फेब्रिकेटेड से पार्क किया जाएगा। पांचवां मंजिल पर रूफ ऑफ स्पेस होगा। यहां एक बार में 40 कार और 45 बाइक की पार्किंग हो सकेगी। इस पार्किंग पर 8.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण का ठेका गुजरात की कंपनी जयमन इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। इस कंपनी को 26 अगस्त 2022 को ठेका दिया गया था। स्मार्ट सिटी लिमिडेड के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि पजल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। तय समय के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि इस पार्किंग के बनने से कचहरी चौक के पास होटलों, शॉपिंग मॉल या सरकारी दफ्तरों में आने वाले लोग अपनी कार या बाइक पार्क कर सकेंगे, जिससे सड़क किनारे से जाम हट जाएगा।