सुपौल : सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
छातापुर। एक प्रतिनिधि शुक्रवार को प्रखंड के सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय छातापुर
छातापुर। एक प्रतिनिधि शुक्रवार को प्रखंड के सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय छातापुर में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और काउंसलिंग प्रक्रिया पूरा करने वाले पंचायत शिक्षक और प्रखंड शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रखंड के सभी तेइस पंचायतों के सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का पूर्वाह्न से ही लगातार आने का सिलसिला जारी रहा। शिक्षक नियुक्ति पत्र पाकर भी उत्साहित नहीं दिखे। जिस शिक्षक को नियुक्ति पत्र मिलना था वैसे शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा एक दिन पूर्व पत्र के माध्यम से सूचना दे दी गई थी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुलचंद चौधरी ने पत्र जारी कर कहा कि सभी सक्षमता उत्तीर्ण (प्रथम) शिक्षकों को 27 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरण कर उसकी पावती जिला कार्य को उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिससे जनवरी के 1 से 7 जनवरी तक सभी साक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को अपने ही मूल्य विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने का भी आदेश दे दिया गया है। शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय छातापुर में वर्ग 1 से 5 तथा 9 से 10 एवं 11 से 12 के शिक्षकों को शांतिपूर्ण तरीके से औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। तकरीबन साढ़े चार सौ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।