ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबिहार कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे महिला सम्मेलन का हुआ समापन

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे महिला सम्मेलन का हुआ समापन

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर आयोजित महिला सशक्तिकरण : चुनौती एवं रणनीति विषय पर आयोजित दो दिवसीय महिला सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति...

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे महिला सम्मेलन का हुआ समापन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 06 Aug 2017 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर आयोजित महिला सशक्तिकरण : चुनौती एवं रणनीति विषय पर आयोजित दो दिवसीय महिला सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने कहा कि महिला सम्मेलन के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्थान से जुड़ी जो भी बातें सामने आईं उससे महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयासों को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही इसमें अपार सफलता भी मिलेगी। दो दिवसीय समापन समोरह में विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर. के. सोहाने, अधिष्ठाता डॉ. अरूण कुमार, अधिष्ठात स्नातकोत्तर डॉ. बी. सी. साहा, बीज एवं प्रक्षेत्र विभाग के निदेशक डॉ. आरआर सिंह के साथ-साथ विवि के सभी वैज्ञानिक छात्र-छात्राएं व बाहर से आई प्रतिभावान महिलाएं उपस्थित थीं। समापन समारोह में डॉ. शैलवाला ने स्वागत भाषण दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिता कुमारी द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. स्वेता संभावी द्वारा किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें