ग्राहकों व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच संवाद
भागलपुर। बैंक ऑफ इंडिया के लोरिया बसमता और संग्रामपुर शाखा में शनिवार को ग्राहकों...
भागलपुर। बैंक ऑफ इंडिया के लोरिया बसमता और संग्रामपुर शाखा में शनिवार को ग्राहकों और बैंक अधिकारियों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार ने छोटे उद्योग जैसे मोमबत्ती, अगरबत्ती व पापड़ बनाने के साथ मसालों की पैकिंग, चूड़ा-चावल तैयार कर कैसे इसका मार्केटिंग कैसे की जाय इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान ऋण लेकर वाहन खरीद सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, गाय पालन, बकरी पालन, मछली पालन व अन्य हितकारी ऋण योजनाओं की जानकारी दी।
संग्रामपुर शाखा में आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि बदलते परिवेश के तहत छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाकर सामान तैयार करना चाहिए। जीविका समूह से आई दीदियों को सिलाई मशीन खरीदकर रेडीमेड कपड़े तैयार करके बाजारों में इसे बेचने का सुझाव दिया गया। लोहिया बसमता के शाखा प्रबंधक मनोहर कुमार ने बताया कि अभी बैंक ऑफ इंडिया फिक्स डिपॉजिट के तहत 7.55 प्रतिशत सालाना ब्याज उपलब्ध करा रहा है। संग्रामपुर के शाखा प्रबंधक रघुवीर ने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर स्वर्ण ऋण, गृह ऋण, वाहन ऋण, व्यापार ऋण की जानकारी दी। संग्रामपुर शाखा में डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. कपिल देव कुमार आदि मौजूद थे।
