ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबीएसीआई से मान्यता को लेकर कुलपति कक्ष में हंगामा

बीएसीआई से मान्यता को लेकर कुलपति कक्ष में हंगामा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को हंगामा किया। वे लोग बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कॉलेज को मान्यता दिलाने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही वे...

बीएसीआई से मान्यता को लेकर कुलपति कक्ष में हंगामा
Center,BhagalpurSat, 27 May 2017 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को हंगामा किया। वे लोग बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कॉलेज को मान्यता दिलाने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही वे लोग कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे। छात्रों के व्यवहार से नाराज कुलपति ने छात्रों को यहां तक कहा कि इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नहीं मानोगे तो जेल भिजवा देंगे। करीब 10 मिनट के हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। करीब चार बजे जब कुलपति और प्रतिकुलपति दोनों कुलपति कार्यालय पहुंचे तो छात्रों का हुजूम कुलपति कार्यालय में घुसने लगा। इसको लेकर प्रॉक्टर डॉ. योगेन्द्र और ज्योतिन्द्र चौधरी ने छात्रों को रोका और कहा कि सिर्फ पांच छात्र प्रतिनिधि ही बात करने चलें। लेकिन सभी छात्र एक साथ जाने लगे। इससे कुलपति कार्यालय में काफी हंगामा भी हुआ। छात्रों ने कुलपति से कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके पांडे की शिकायत की और कहा कि 2011 से कॉलेज के बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता को नवीकृत नहीं किया गया है। जब भी प्राचार्य से बात की जाती है वह सिर्फ कोरा आश्वासन देते हैं। छात्रों ने बताया कि बीसीआई से मान्यता के लिए हर वर्ष कॉलेज को करीब 3.5 लाख रुपए देने होंगे लेकिन कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार अभी तक सिर्फ एक बार की ही राशि भेजी गई है। जबकि हर बार छात्रों से इसके लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त लिया जाता है। ऐसे में बिना मान्यता के हमारी डिग्री बेकार हो जाएगी। छात्रों ने बताया कि डॉ. जेसी चौधरी ने कहा था कि शनिवार को चार सदस्यों की एक कमेटी कॉलेज जाएगी। इस दौरान वे लोग प्राचार्य कक्ष के पास उपस्थित रहें। छात्र सुबह से ही कॉलेज में एकत्र थे लेकिन दोपहर दो बजे तक जब टीम नहीं पहुंची तो वे लोग कुलपति कार्यालय पहुंच गए। इसपर ज्योतिन्द्र चौधरी ने कहा कि टीम की एक शिक्षिका उपस्थित नहीं थीं इसलिए कमेटी नहीं जा पाई। कमेटी सोमवार को कॉलेज में जाएगी। छात्रों ने कहा कि मान्यता नहीं मिलने के विरोध में वे लोग 30 से होने वाली परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। कुलपति से मिलने वालो में लॉ के छात्र सौरभ कुमार, रवि कुशवाहा, विकास यादव, कुंदन यादव आदि थे। इसके साथ सात साल से जमे प्रचार्य को हटाने की मांग उठी। वहीं छात्र सौरभ द्वारा एक महिला अतिथि शिक्षिका से दुव्यवहार का आरोप को छात्रों ने प्राचार्य सहित कॉलेज के कुछ लोगों की साजिश बताया और जांच की मांग की। इस अवसर पर कुलपति कार्यालय में प्रतिकुलपति, डीएसडब्लू, रजिस्ट्रार, पीआरओ, प्रॉक्टर, जेसी चौधरी, डॉ. गुरुदेव पोद्दार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें