वाणिज्यकर विभाग ने दो विवाह भवनों की जांच की
भागलपुर, वरीय संवाददाता स्टेट जीएसटी वाणिज्यकर विभाग ने शहर के दो विवाह भवनों की...
भागलपुर, वरीय संवाददाता
स्टेट जीएसटी वाणिज्यकर विभाग ने शहर के दो विवाह भवनों की जांच की। इस दौरान जीएसटी जमा नहीं करने के साथ बुकिंग में भी गड़बडी पायी गयी। दोनों विवाह भवन संचालकों को नोटिस भेजा जायेगा। बरारी रोड स्थित मधुर मिलन विवाह भवन में सहायक आयुक्त ज्ञानदेव प्रभाकर, श्वेता रानी, दीपिका कुमार व अभिषेक आनंद जांच को पहुंचे। इस दौरान विवाह भवन द्वारा बिना जीएसटी नंबर लिये काम किया जा रहा था। राज्यकर संयुक्त आयुक्त दिवाकर प्रसाद ने बताया कि मधुर मिलन में कैटरिंग के साथ बैंक्वेट हॉल चल रहा था। उसका कागजात भी मिला है। संचालक को इसके लिए नोटिस भेजा जायेगा। उनको जीएसटी नंबर भी लेना होगा। साथ ही टैक्स के साथ फाइन भी लगेगा। इसके साथ तिलकामांझी चौक स्थित मान्यवर बैंक्वेट हॉल में सुबह सहायक आयुक्त दीनानाथ अग्रवाल, गुंजन कुमार व देवाश्री जांच को पहुंचे थे। यहां भी कम टैक्स का भुगतान किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि कितना टैक्स बनता है उसका आकलन किया जा रहा है। इधर ऑर्नर कौशल किशोर सिन्हा ने कहा कि जीएसटी रिटर्न लगातार भरा जा रहा है।
