ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकॉमर्शियल गैस की कीमत बढ़ी

कॉमर्शियल गैस की कीमत बढ़ी

 एक बार फिर गैस की कीमत बढ़ गयी है। इस बार 14 किलो का गैस का दाम नहीं बढ़कर कॉर्मिशयल सिलेंडर की कीमत बढ़ायी गयी...

कॉमर्शियल गैस की कीमत बढ़ी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 01 Feb 2021 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर। वरीय संवाददाता

 एक बार फिर गैस की कीमत बढ़ गयी है। इस बार 14 किलो का गैस का दाम नहीं बढ़कर कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ायी गयी है। मधु गैस एजेंसी के राजीव कुमार ने बताया कि 19 किलो गैस का दाम 194 रुपये 50 पैसा बढ़ाया गया है। अब इसकी कीमत 1731 रुपये 50 पैसे हो गयी है। जबकि 14.2 किलो गैस की कीमत 792 व पांच किलो गैस की 293 रुपये 50 पैसा कीमत है। इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है।

जागरूकता रैली निकाली

सफाली युवा क्लब ने पल्स पोलियो उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली। क्लब के पास डॉ. फारुख अली, डॉ. राजीव कुमार, अमित कुमार आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सराय से शुरू होकर कोतवाली चौक होते वापस लौटी। इसमें शामिल बच्चों ने पोलियो को हराना है का नारे भी लगाये। मौके पर अजीत कुमार, पिताम्बर सिन्हा आदि मौजूद थे। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े