किशनगंज : कोचाधामन मुखिया संघ का हुआ पुर्नगठन प्रखंड अध्यक्ष बने मुखिया तनवीर आलम
कोचाधामन प्रखंड मुखिया संघ का शनिवार को तीसरी बार पुर्नगठन किया गया। बैठक में सुन्दरबारी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम को अध्यक्ष, अबु सलमान और अब्दुस सलाम को उपाध्यक्ष तथा अबु नसर को कोषाध्यक्ष चुना...

बिशनपुर, निज संवाददाता । कोचाधामन प्रखंड मुखिया संघ का शनिवार को तीसरी बार पुर्नगठन किया गया। कोचाधामन पंचायत के मनरेगा भवन में मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद कैसर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें प्रखंड केविभन्नि पंचायत के मुखिया शामिल हुए। इस दौरान बैठक में शामिल मुखियाओ ने सर्वसम्मति से सुन्दरबारी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम को कोचाधामन मुखिया संघ का अध्यक्ष, कमलपुर पंचायत के मुखिया अबु सलमान तथा कोचाधामन पंचायत के मुखिया अब्दुस सलाम को प्रखंड उपाध्यक्ष तथा बुआलदाह पंचायत के मुखिया अबु नसर को कोचाधामन मुखिया संघ का कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नवमंनोनित मुखिया संघ के अध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि इस उम्मीद के साथ मुझे यह जम्मिेदारी दी गई है उस पर उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।जनप्रतिनिधियों व जनता की समस्याओं का हल तत्वरित रूप करने तथा क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य किया जाएगा। मौके पर मुखिया संघ के नवमंनोनित प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम, उपाध्यक्ष अबु सलमान, अब्दुस सलाम,कोषाध्यक्ष अबु नसर,मुखिया सबा अनवर लाडले,राजेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि शाह नफीस बुलेट,सज्जाद कैसर,मो नईमुद्दीन,मोहीब उर रहमान राजा,कारी मशकूर व कई अन्य मुखिया उपस्थित थे । गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के बाद पहली बार गरगाँव पंचायत की मुखिया शाहीन आरा को तथा दूसरी बार डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम को कोचाधामन मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।